भाजपा की बैठक हुई : कुकरेल मंडल ने 6 से 25 अप्रैल तक ‘संकल्प पखवाड़ा’ मनाने का लिया निर्णय

Spread the love

गोपी कश्यप- नगरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकरेल की आवश्यक बैठक प्रदेश एवं जिला संगठन की बैठकों के उपरांत आयोजित की गई। जिसमें 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक ‘संकल्प पखवाड़ा’ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंडल प्रभारी एवं बैठक प्रभारी विकल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 6 अप्रैल को अपने-अपने घरों में पार्टी का ध्वज फहराकर संकल्प पखवाड़े की शुरुआत करें।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा और एक सशक्त भारत के निर्माण के उद्देश्य से हुई थी। आज केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें उन संकल्पों को साकार कर रही हैं। 

Divisional Incharge and Meeting Incharge Vikal Gupta
मंडल प्रभारी एवं बैठक प्रभारी विकल गुप्ता 

मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक बनरोद में 9 अप्रैल को

पखवाड़े के दौरान 9 अप्रैल को ग्राम बनरोद में मंडल के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश जी प्रमुख वक्ता होंगे। साथ ही 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सभी बूथों पर धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके अलावा “गांव-गांव चलो, घर-घर चलो” अभियान के अंतर्गत शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान हेतु प्रत्येक बूथ पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक का संचालन जनपद सदस्य शुभम यादव ने किया, स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम ने दिया एवं आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री अजय यादव ने किया।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता ध्रुव, अजय ध्रुव, महेंद्र नेताम, आर.पी. साहू, वकील नगरी, चंद्रकला साहू, वामन साहू, तलेश्वर ठाकुर, श्रीमती रितु साहू, श्यामा मांडवी, हेमलाल ध्रुव, इंदल प्रजापति, वासुदेव ग. जीर, वरुण नेताम, लोकेश कृष्ण, भोज सोनवानी, सियाराम साहू, निरंजन साहू, दिलीप कोड़पी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *