कार से टकराए बाइक सवार : हादसे में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Spread the love

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा चांदनी बिहरपुर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के पास की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार कुदरगढ़ देवी धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। बाइक रफ्तार में होने के कारण कार से टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 

धान से भरा ट्रक पलटा

वहीं बालोद जिले में धान से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 7 मजदूर घायल हो गए हैं, वहीं 3 की हालत नाजुक है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र के आमाडुला गाँव की है। 

7 घायल, 3 की हालत गंभीर 

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक आमाडुला से 875 कट्टा धान भर कर बालोद जाने के लिए निकला था तभी अचानक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक में सवार मजदूर और ड्राइवर सहित 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *