वक्ता मंच राम नवमी पर बाल आश्रम पहुंचा : बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए काम करते रहने का ऐलान

Spread the love

रायपुर का वक्ता मंच पहुंचा राम नवमी के अवसर पर बाल आश्रम। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बच्चों के विकास के लिए आगे भी कार्यरत रहने की घोषणा की। यहां के कई बच्चे खेलों सहित विविध क्षेत्रों में राज्य स्तर तक शहर का नाम बढ़ा चुके है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय पर्वों को समाज सापेक्ष गतिविधियों के साथ उत्साह से मनाया जाता है। अपनी इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के कार्यकर्ता राम नवमी के अवसर पर गंज बाल आश्रम के बच्चों के मध्य पहुंचे। कल शाम 6 अप्रैल को टीम वक्ता मंच ने आवासीय बालक छात्रावास गंजपारा में एक कार्यक्रम आयोजित किया। यहां के बच्चों के मध्य शैक्षणिक -साहित्यिक व सांस्कृतिक माहौल में कुछ घंटे व्यतीत किए।

उल्लेखनीय है कि, इस छात्रावास में अनाथ बच्चे या वंचित तबकों से आये हुए लगभग 100 बच्चे निवासरत है। यहां ये बच्चे नियमित स्कूली शिक्षा हासिल करते है। खेल, कम्प्यूटर, संगीत, योग, रचनात्मक कार्यों सहित दस्तकारी जैसे कौशल भी सीखते रहते है। इनमें से अनेक बच्चे खेलों सहित विविध क्षेत्रों में राज्य स्तर तक प्रतिनिधत्व कर शहर का नाम बढ़ा चुके है।

इन बच्चों के संपूर्ण विकास में आगे भी करते रहेंगे मदद

कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच द्वारा बच्चों को रात्रि भोज दिया गया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने छात्रावास के बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए आगे भी कार्यरत रहने की घोषणा की है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है। शहर में लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।

ये रहे मौजूद 

ऐसे होनहार बच्चों को समर्पित इस शाम के मुख्य अतिथि युवा संस्था प्रमुख एवं जी एस टी अधिकारी एम राजीव थे। वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के शानदार संयोजन व संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में लेखा अधिकारी विवेक मिश्रा, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, चेतन भारती, राजाराम रसिक, दुर्गेश साहू, आर के साहू, विष्णु प्रसाद साहू, श्रीमती प्रतिमा राजीव, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती रानू शुक्ला, शेखर साहू,  प्रभात यदु, डॉ इंद्रदेव यदु, राजेंद्र रायपुरी, यशवंत यदु, “यश”, विजय लहरें, मुकेश टिकारिहा, श्रीमती जागृति मिश्रा, संदीप तिर्की सहित अनेक प्रबुद्धजन शामिल हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *