नक्सगाइड्स ने चलाया प्याऊ : बढ़ती गर्मी के बीच राहगीरों को राहम देने की कोशिश, DEO ने की सराहना

Spread the love

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम (कन्या) विद्यालय सेजेस’ की स्काउट गाइड छात्राओं ने प्याऊ घर का संचालन किया। यह योजना शासन के निर्देश और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार विद्यालय के प्रवेश द्वार में  स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए संचालित किया गया। जहां सेवा भाव के उद्देश्य से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्याऊ घर का उद्घाटन आज जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे के कर कमलों से हुआ।

स्काउट गाइड की छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले एवं एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू को ठंडा जल पिला कर महती और पुनीत सेवा का शुभारंभ किया। 

Bemetara School, Scout Guide Girls, Drinking Water House, Summer Season, DEO Dr. Kamal Kapoor Banjar
 प्याऊ घर का उद्घाटन DEO डॉ. कमल कपूर बंजारे ने किया 

DEO ने कि इस योजना की सराहना

जिला शिक्षा अधिकारी ‘डॉ कमल कपूर बंजारे’ ने इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय की प्राचार्य, और स्काउट गाइड प्रभारी को धन्यवाद कहा। DEO ने स्काउट गाइड छात्राओं के प्रयास की तारीफ करते हुए सभी की तारीफ की। इस कार्य में विद्यालय की प्राचार्य कविता वाजपेयी के निर्देशन में स्काउट गाइड प्रभारी आराधना जोसेफ, व्याख्याता प्रमोद ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा। इस प्याऊ घर का निर्माण एवं सामग्री उपलब्ध कराने में सेवा कार्य में उत्कृष्ट संस्था सहयोग का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संस्था के स्टॉफ भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *