बस्तर में EOW और एसीबी ने तेंदूपत्ता बोनस मामले में कई ठिकानों पर छापे मार की कार्रवाई की है। मामले में पूर्व विधायक समेत कई प्रबंधक के घर दबिश दी गई गई।
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर EOW और एसीबी ने छापेमार कार्रवाई की है। यहां के सुकमा और कोन्टा में तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर समेत चार ठिकानों पर छापा मारा है। कोंटा में मोहम्मद शरीफ के घर कार्रवाई चल रही है। साथ ही मामले में पूछताछ जारी है।

पुरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। सुकमा जिले में फिर आधा दर्जन स्थानों पर एसीबी, EOW का छापा पड़ा है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित कई प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। सुकमा जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी छापे की कारवाई है।
बोनस घोटाले को लेकर पूर्व विधायक ने की थी शिकायत
पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने 3 माह पहले 6 करोड़ से अधिक बोनस घोटाले को कलेक्टर से शिकायत की थी। जिसका लेटर भी सामने आया है वहीं अब तेंदूपत्ता बोनस मामले में गुरुवार को उन्ही के घर छापा पड़ गया है।

महानिदेशक स्तर के अधिकारी होंगे चीफ
EOW एसीबी में अब महानिदेशक स्तर के अधिकारी चीफ होंगे। राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव कर अधिसूचना जारी की है। वर्तमान में आईजी स्तर के अधिकारी EOW और एसीबी चीफ अधिकारी है।