किसान के साथ मारपीट : पुलिस ने चार आरोपी पकड़े, हथबंद थाने के दो आरक्षक निलंबित

Spread the love

विश्वनाथ द्विवेदी- सुहेला। बलौदा बाजार जिले के ग्राम खिलोरा तहसील सिमगा में 1 अप्रैल रात्रि लगभग 12:30 बजे को कुछ दबंगों द्वारा एक किसान के साथ की गई मारपीट की घटना के बाद जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की गई है। इस घटना में एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा बाजार विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री  टंक राम वर्मा ने मेकाहारा अस्पताल पहुंचकर घायल किसान से मुलाकात की एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री श्री वर्मा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार किसानों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

हथबंद थाने के दो आरक्षक निलंबित

वही बलौदा बाजार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की धर पकड़ के लिए ₹3000 इनाम की भी उद्घोषणा जारी की थी। जिनमें तीन मुख्य आरोपी और एक सहयोगी शामिल है, जिसने आरोपियों को फरार कराने में मदद की थी। साथ ही, घटना को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में हथबंद थाने के दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

राइस मिल पर चला बुलडोजर

वही सिमगा अनुविभागीय राजस्व विभाग ने भी इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों से संबंधित राइस मिल के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की है और राइस मिल के भूमि को सीमांकन के लिए 6 सदस्यीय जांच दल का भी गठन किया है। यह कार्रवाई यह राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने और अतिक्रमण जैसे कृत्यों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। 

 

राइस मिल निर्माण से रोकना बनी घटना की वजह

सरपंच अनीता कुंभ साहू एवं ग्रामीणों की माने तो यह जानलेवा मारपीट का मुख्य कारण ग्राम वासियों के द्वारा राइस मिल के संचालक रौनक अग्रवाल को राइस मिल निर्माण कार्य को रोकने एवं जमीन की सीमांकन करने की बातें वजह रही। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ है। किसी भी प्रकार की अन्यायपूर्ण घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाएगी। अब देखना होगा कि आरोपी तो गिरफ्तार हो गए। अतिक्रमण का मामला कब तक शांत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *