डॉ. अंबेडकर की जंयती : बलौदाबाजार जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन, कलेक्टर सोनी ने प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर किया याद

Spread the love

कुश अग्रवाल – बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर कलेक्टर दीपक सोनी ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

नगर के अंबेडकर चौक में भी सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए माल्यार्पण किया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न गांवों और नगर क्षेत्रों में सामाजिक संगठनों द्वारा मोटरसाइकिल रैलियों का आयोजन किया गया। युवाओं ने जय भीम के नारों के साथ नगर भ्रमण कर बाबा साहेब के विचारों का प्रचार किया। 

 

कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला ऑडिटोरियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बाबा साहेब के संदेशों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण की गई है। 

हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है जयंती 

बता दें कि, डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक कहे जाते हैं। वे संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़े थे। हर साल 14 अप्रैल को देशभर में अम्बेडकर जयंती मनाया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *