दुर्ग रेप-मर्डर कांड : डीएनए ने पकड़ा झूठ, चाचा ही अनाचारी

Spread the love

भिलाई। मासूम बच्ची के साथ बीते दिनों हुए अनाचार के बाद हत्या के मामले में परिजन पुलिस पर सवाल खड़े कर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं,  लेकिन डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का पक्ष मजबूत हो गया है। खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने 6 वर्षीय बच्ची का रेप कर हत्या मामले में पुलिस ने संदिग्ध समेत आरोपी चाचा का डीएनए कराया था। इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें पुष्टि हुई है कि आरोपी चाचा ने ही मासूम के साथ अनाचार कर हत्या की थी। अनाचार के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, तो कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बच्ची के चिल्लाते समय उसका मुंह भी दबा दिया था।

पुलिस के पास आरोपी बनाने के लिए पीएम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। आरोपी ने स्वयं स्वीकार किया था। इसके साथ जो फैक्ट्स निकल कर आए थे, उसी आधार पर भी पता चल रहा था कि, घटना को अंजाम चाचा ने ही दिया। पुलिस को डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई चीजों को सैंपल के तौर पर लिया गया था। इसके बाद आरोपी समेत कई अन्य संदेहियों का सैंपल डीएनए के लिए भेजा गया। जब सभी का डीएनए टेस्ट कराया गया, तो उसमें केवल चाचा का ही डीएनए बच्ची के शरीर से मिले सैंपल से मैच किया। पुलिस इन फैक्ट्स को न्यायालय में पेश करेगी। जिसके आधार पर आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी। पत्रकारवार्ता में आईपीएस चिराग जैन, डीएसपी क्राइम अजय सिंह, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, मोहन नगर प्रभारी शिव चंद्रा मौजूद थे।

परिजन बोले- पुलिस कराए नार्को टेस्ट 

मृतक बच्ची के परिजन और माता पिता का कहना है कि असली आरोपी खुलेआम घूम रहा है। दुर्ग पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। पुलिस आरोपी का नार्को टेस्ट करा ले। इससे साफ हो जाएगा कि आरोपी है या नहीं। अगर ऐसा नहीं करने पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग कर रही है। परिजनों के मुताबिक बच्ची के साथ घटना को अंजाम किसने दिया है। इसके लिए जो भी करना पड़े परिवार तैयार हैं।

मदद करने वाले भी होंगे आरोपी

दुर्ग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर के मुताबिक,  मोहल्ले के कई लोगों को यह पता था कि, जो कार वहां खड़ी रहती है। उसके एक दरवाजे का लॉक खराब है। यह बात आरोपी को भी पता थी। जब उसने बच्ची का अनाचार कर हत्या की, तो शव को कार के भीतर ही दरवाजा खोलकर छिपा दिया था। जिससे शक कार के मालिक पर जाए। मामले का मुख्य आरोपी मिलने के बाद अब पुलिस यह पता लगाएगी कि बच्ची के साथ अनाचार कर उसकी हत्या की है। यह बात किस-किसको पता थी। इसके साथ ही बच्ची के शव को छिपाने में किस-किसने आरोपी की मदद की है। इसमें जो भी नाम सामने आएंगे। पुलिस उन्हें आरोपी बनाकर न्यायालय में पेश करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *