राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आकस्मिक बालोद जिले का दौरा किया। इस दौरान मंत्री की औचक निरीक्षण से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं मंत्री राजवाड़े ने झलमला स्थित गंगा मईया मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सखी वन स्टॉप सेंटर, घरौंदा, वृद्धाश्रम, नशा मुक्ति केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

मंत्री के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नदारत दिखे। वहीं मौके पर समाज कल्याण विभाग की सचिव, महिला बाल विकास विभाग की सचिव, संचालक सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं।
बृजमोहन का सीएम साय को पत्र
वहीं रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। CM को पत्र लिखने पर BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, रायपुर तेजी से विकसित होने वाला शहर है। इसके अनुरूप सुरक्षा और बेहतर ट्रैफिक की जरूरत है। राजधानी के अपराधियों में भय भी नहीं हो रहा है। लोकतंत्र में कमियों को इंगित करना BJP की परंपरा है। मुख्यमंत्री जी कामों में बहुत व्यस्त रहते हैं। इसलिए हम पत्र लिख बेहतर व्यवस्था चाह रहे हैं।
पत्र में यह लिखा
सांसद श्री अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि, राजधानी रायपुर की जनसंख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं रायपुर, बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे नगरीय क्षेत्रों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 30 लाख से ऊपर पहुंचता है। साथ ही लगातार हो रहे वीवीआईपी मूवमेंट, साइबर अपराधों में वृद्धि और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण पुलिस बल पर अत्यधिक भार पड़ा है। वर्तमान में रायपुर जिले में 3805 पुलिस पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 796 पद रिक्त हैं। आरक्षकों के 2738 स्वीकृत पदों के विरुद्ध केवल 2007 पद ही भरे हुए हैं। जिससे आमजन को असुविधा और पुलिस बल को कार्य संचालन में कठिनाई हो रही है।