‘सिरजन’ का ‘सुरता पारकर’ कार्यक्रम : 19 अप्रैल को रामप्यारा पारकर स्मृति सम्मान मिलेगा डगेश्वरी पारकर को, शिक्षा के क्षेत्र में कर रहीं काम

Spread the love

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई नेहरू नगर में ‘सुरता पारकर’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम में शानिवार 19 अप्रैल को दोपहार 2 बजे से आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन लोक कला एंव साहित्य संस्था सिरजन के द्वारा कराया जा रहा हैं। इस मौके पर रामप्यारा पारकर स्मृति सम्मान से डगेश्वरी पारकर  को सम्मानित किया जाएगा। 

वरिष्ठ साहित्यकार और समाज सेवी रहे रामप्यारा पारकर की स्मृति कार्यक्रम का यह नवम वर्ष है। रामप्यारा पारकर महिला उत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहे, इसलिए उनकी कल्पना के अनुरूप राम प्यारा स्मृति सम्मान प्रति वर्ष समाजसेवी और साहित्य व कला से जुड़ी महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। 

undefined

डगेश्वरी पारकर को किया जाएगा सम्मानित 

इस वर्ष यह सम्मान डगेश्वरी पारकर को प्रदान किया जाएगा। डगेश्वरी पारकर साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही हैं। इसी के साथ ही निर्मला सिन्हा की कृति काव्य संग्रह निर्मला की कलम से और शिवपाल ताम्रकार की कृति आत्मकथा सूना घर संसार का विमोचन किया जाएगा। 

ये लोग होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लोक सभा क्षेत्र दुर्ग सांसद विजय बघेल सांसद, डॉ.परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार भिलाई, डॉ.डी पी देशमुख संपादक कला परम्परा भिलाई, डॉ. मुक्ति बैस सहायक संचालक समग्र शिक्षा राज्य परियोजना रायपुर, आत्मा राम साहू ट्रस्टी अध्यक्ष निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई तथा डॉ. दीनदयाल साहू प्रांताध्यक्ष लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन भिलाई, साहित्यकार,समाजसेवी और गणमान्य संस्था के सदस्य और पदाधिकारी, आश्रम के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *