संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निजी स्कूल की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र स्कूल टाइम में साफ- सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूल में चपरासी के नहीं होने पर टीचर छात्रों से साफ- सफाई का काम कराते हैं। जिसको लेकर अब चर्चा स्कूल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
वायरल विडियो सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत सोहगा स्थित तक्षशिला स्कूल का बताया जा रहा है। हालांकि हरिभूमि डॉट कॉम इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं मामला सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि, स्कूलों में भारी भरकम फीस देने के बाद बच्चों से साफ- सफाई कराया जा रहा है।