गला काटकर की पत्नी की हत्या : पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, बच्चे हुए बेसहारा

Spread the love

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के शिमला मैनपाट में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से माझी समुदाय चिन्तित नजर आ रही है। मैनपाट में रिश्तों में दरार से उपजे शंका से पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या कर पति भाग गया, उनके बच्चे बेसहारा हो गए है। दरअसल यह पूरा मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि चरित्र संदेह से एक महिला की मौत को बीते हुए कुछ दिन ही हुए है की पति द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया है हद तो तब हो गई जब बड़ी निर्दयता से हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में  

शिमला मैनपाट में यह घटना बुधवार दोपहर की है। जब बच्चे वापस घर पहुंचे तो उन्हें हत्या की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फरार आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुर के खालपारा में टेलसाय माझी (40 साल) का बुधवार दोपहर अपनी पत्नी मुडाई माझी (38 साल) से विवाद हुआ। विवाद के दौरान दोनों नशे की हालत में थे। विवाद बढ़ने पर टेलसाय माझी ने टांगी से मुडाई माझी के गले पर जोरदार वार कर दिया। टांगी के वार से मुडाई माझी का गला कट गया। वह जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चे घर पहुंचे तो हुआ घटना का खुलासा

पत्नी की हत्या के बाद टेलसाय माझी भाग निकला। मृतका के तीन बच्चे हैं, जो दोपहर में रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। एक बच्चा शाम करीब पांच बजे वापस घर पहुंचा तो घर के बरामदे में मुडाई माझी का शव पड़ा था एवं चारों ओर खून फैला हुआ था। मां का शव देखकर बच्चा रोने लगा तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली। सूचना शाम पांच बजे कमलेश्वरपुर पुलिस को मिली।

बेसहारा हुए बच्चे

मृतका के तीन बच्चों में बेटी करीब 14 वर्ष की है एवं दो बेटे करीब 11 व 9 साल के हैं। बच्चे अपनी मां की हत्या और पिता के जेल जाने के बाद बेसहारा हो गए है। अब शासन-प्रशासन से बच्चों को उम्मीद है की उन्हें कुछ मदद मिल जाए। आरोपी टेलसाय माझी अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है। उसके चचेरे भाई भी नर्मदापुर में निवास करते हैं। दंपत्ती घर की खेती के अलावा मजदूरी भी करते थे।

शराब और शंका अपराधिक घटनाओं को दे रही बढ़ावा

मैनपाट के शिमला में आदिवासी समुदाय अपने समाज में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर चिंतित है। हत्या जैसे संगीन अपराध होने में शराब मुख्य वजह बनता जा रहा है। परिवार के सदस्य साथ में शराब सेवन करते है इसके बाद विवाद इतना बढ़ जाता है की, हत्याएं पल भर में हो जाती है। चरित्र शंका को लेकर विवाद से ही टेलसाय माझी को अपनी पत्नी का संबंध दूसरे युवक से होने का शक था। इसे लेकर उनका विवाद तीन दिनों से हो रहा था। आज दोपहर 17 अप्रैल को विवाद बढ़ गया जिससे टेलसाय माझी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *