छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर ठेकेदारों ने दो दलित युवकों को करंट लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों युवकों को नग्न कर लाठी-डंडों से वार किया। जिसका विडियो सामने आया है दोनों युवक राजस्थान के भीलवाड़ा के बताए जा रहे हैं, जो कोरबा में एक आइसक्रीम शॉप में काम करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदारों ने उन पर 30 हजार रुपयों को चोरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद आक्रोश में आकर ठेकेदारों ने उन्हें नग्न किया, फिर करंट लगाकर और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने हैवानियत की हदे पार करते हुए एक युवक के पैर का नाखून तक उखाड़ दिया गया।
राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों युवक
पीड़ितों की पहचान अभिषेक भाँबी और विनोद भाँबी के रूप में हुई है, जो गुलाबपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। वे दोनों कोरबा छत्तीसगढ़ में मजदूरी करने आए थे। इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले ठेकेदारों के नाम छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा बताए जा रहे हैं। भीलवाड़ा पुलिस के मेमो के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।