नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा : एक आरोपी को दबोचा, नशीली दवाएं और टेबलेट बरामद

Spread the love

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास से 116 नग नशीली कफ शिरफ और 90 नग नशीली टेबलेट बरामद हुआ है। जिसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है।आरोपी बिलासपुर के सिरगिटी का रहने वाला है। रेवटी चौकी क्षेत्र के चांचीडांड में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। 

नशे के कारोबार का भांडाफोड़ 

बीते महीने सरगुजा जिले में कफ सिरप और नशीली इंजेक्शन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 149 कफ सिरप और 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया गया था। 

यूपी से लाकर सरगुजा में खपाते थे 

मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक कफ सिरप और प्रतिबंधित इंजेक्शन लिए घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 149 कफ सिरप और 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 49 हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीली दवा लाकर सरगुजा में खपाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *