हेल्पिंग हैंड्स क्लब की बड़ी पहल : एम्स में लगाया विशाल शिविर, 104 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल ने रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का सहयोग मिला। भीष्म गर्मी में भी शहर से दूर एम्स हॉस्पिटल पहुंच कर 104 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ में बसना विधायक संपत अग्रवाल पहुंचे एवं कार्यक्रम समापन में कृषि एवं किसान मंत्री रामविचार नेताम, रायपुर महापौर मीनल चौबे, दक्षिण विधायक सुनील सोनी पहुंचे। 

आयोजन में अतिथियों के साथ ही समाजसेवी सुनील रामदास, समाजसेवी बसंत अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन अशोक सियाराम अग्रवाल, करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, यातायात ए आईजी संजय शर्मा, सीएसपी करण यूके, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र पटेल, श्रवण तंबोली, छत्तीसगढ़ी कलाकार बिंदास बहुरानी सहित अनेक सामाजिक संस्थाएं, प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गणेश जी की पूजा-अर्चना कर किया गया। वही हेल्पिंग हैंड्स क्लब की ऋद्धि अग्रवाल ने राज्यकीय गीत अरपा पेरी के धार गायन किया। हेल्पिंग हैंड्स ने सभी अतिथिगणों का रक्तवीरो का स्वागत तिलक लगा कर दुप्पटा पहना कर किया। 

Raipur AIIMS, Helping Hands Club Foundation, blood donation, Deputy CM Arun Sao

रक्तदान जीवनदान के समान : साव 
राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान जीवनदान महादान है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य निरंतर किया जाता है। इसके लिए में पूरी टीम को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। 

Raipur AIIMS, Helping Hands Club Foundation, blood donation, Ramvichar Netam

रक्तदान गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी बूटी के समान : नेताम
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- मानव सेवा माधव सेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही संस्था मानवता की मिसाल है, साथ ही ग्रामीण अंचल, जहां रक्त का अभाव है वहां भी हम सब मिलकर रक्तदान हेतु कार्य करे ऐसा उन्होंने कहा। रक्तदान गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी बूटी का कार्य करता है। रक्तदान से हम किसी की जान बचाते है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के इस सराहनीय पहल पर में उन्हें अनेकों साधुवाद देता हु। 

Raipur AIIMS, Helping Hands Club Foundation, blood donation, Deputy CM Arun Sao, Ramvichar Netam

हेल्पिंग हैंड्स के कार्य में में हमेशा सहभागी रहूंगा : संपत अग्रवाल
विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि, हमारे ऊर्जावान साथी अंकित अग्रवाल एवं उनके साथियों ने कारोना काल में पूरे प्रदेश में हजारों लाखों लोगों तक मदद पहुंचा कर इतिहास रचा है। आज पूरे देश के कोने-कोने में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का हाथ पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ में आज हर शहर हर गांव वाले आपकी संस्था को जानते है। हेल्पिंग हैंड्स के इस मानवता के अमूल्य कार्य में में हमेशा सहभागी रहूंगा। हम सब साथ मिलकर निरंतर सामाजिक हित में कार्य करते रहेंगे। 

Raipur AIIMS, Helping Hands Club Foundation

रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य : मीनल चौबे
मीनल चौबे महापौर रायपुर ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है कई लोग रक्तदाता ढूंढने हेतु भटकते रहते है कई लोगों को समय से ब्लड नहीं मिल पाता एवं आप जैसे संस्थाओं की वजह से मरीजों को वक्त पर रक्त मिल पाना ही संभव है। विधायक सुनील सोनी ने कहा कि, हेल्पिंग हैंड्स क्लब के में हर वर्ष रक्तदान के शिविर में शामिल होता आ रहा हु। और इनके द्वारा निरंतर जो स्वास्थ से संबंधित सेवाएं जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाई जा रही है वो अतुलनीय है।

कोरोना काल में पेश की सेवा की मिसाल
समाजसेवी सुनील रामदास ने कहा कि, कारोना काल का वो खतरनाक समय जब अपने ही अपनो की मदद नहीं कर रहे थे, तबसे ही हेल्पिंग हैंड्स के युवा साथी एवं पूरी टीम ने जो कार्य करके दिखाया है यह मानवता की मिसाल है। हम सब मिलकर आगे पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक कार्य करेंगे। समाज सेवी अशोक सियाराम ने हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, संरक्षक मनोज गोयल, बबीता अग्रवाल, विन्नी सलूजा, सुनीता पांडे पूरी टीम का अग्रसेन महाराज जी का शाल पहना कर सम्मानित किया एवं कहा कि, हमें गर्व महसूस होता है कि आप जैसे युवा इस स्तर पर लोगो तक निस्वार्थ सेवाएं पहुंचा रहे है। 

Raipur AIIMS, Helping Hands Club Foundation

आप कार्य बहुत ही सराहनीय : करण यूके  
सीएसपी माना करण यूके ने कहा कि, राखी विथ रक्षक या मेडिकल कैंप या साइबर जागरूकता अभियान निरन्तर ही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर हेल्पिंग हैंड्स के भाई बहनों ने हमेशा साथ दिया है। आप सबका कार्य बहुत ही सराहनीय है। बसंत अग्रवाल समाजसेवी ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अतुलनीय कार्य आप सबके द्वारा किया जा रहा है। रक्तदान से लोगों को नया जीवन मिलता है।  आप सबके साथ हम सब हमेशा है एवं और बड़े आयोजन आप सब करते रहे में आपको बहुत बहुत साधुवाद एवं बधाई देता हूं।

हेल्पिंग हैंड्स क्लब को 5 वर्ष पूर्ण हुए
हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक मनोज गोयल एवं रमेश अग्रवाल ने बताया कि, पिछले 30 दिनों से पूरी टीम ने मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया में पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हु। एवं उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आपको बता दे कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन को 5 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं सेवा करते। पूरे प्रदेश में आज हर जिले में इनकी टीम है। नेता, मंत्री से लेकर आला अधिकारियों से इनकी सराहना हमेशा दिखने को मिलते रहती है। 

Basant Agarwal
बसंत अग्रवाल

हेल्पिंग हैंड्स अब गुगल पर भी उपलब्ध 
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन डॉट काम अब गुगल पर वेबसाइट उपलब्ध है जिसके जरिए आप उनसे जुड़ भी सकते है एवं मदद भी ले सकते है साथ ही रक्तदान हेतु फॉर्म भी भर सकते है। इस शिविर में 104 लोगो ने रक्तदान किया सभी रक्तवीरो का अतिथियों द्वारा मोमेंटो , गिफ्ट एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वही रेगुलर डायमंड डोनर जो निरंतर रक्तदान करते है उनका सम्मान भी किया गया।

क्लब के इन सदस्यों की रही मौजूदगी
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल, संरक्षक डॉक्टर रमेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग बबीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित केडिया, विन्नी सलूजा, महिला विंग उपाध्यक्ष पायल जैन, सुनीता पांडे, कोषाध्यक्ष एकता मलिक वूमेन विंग, कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल, सचिव उदित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, अल्पना शर्मा, पूजा छाबड़ा, सेजल खंडेलवाल, पुष्पा लाहोटी, कोपल बोथवल, विकास अग्रवाल, अम्बर अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सुकुमार चटर्जी, रितेश छाबड़ा, आशीष अग्रवाल, बरखा अंदानी, काजल अग्रवाल, सोनम सलूजा, शुभम ककरवाल, मयंक जैन, ऋद्धि अग्रवाल, संजया केडिया, प्रवासी गौड़, अंकित चौधरी, अंकुर अग्रवाल, अनामिका मिश्रा, परी सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *