रायपुर। सेमेस्टर परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला प्रदेश में जारी है। इन सबके बीच वेबसाइट की धीमी गति से लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को करना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद जहां रविवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि में वृद्धि की है तो वहीं व्यापम अब तक सहायक विस्तार अधिकारी के फॉर्म में दिव्यांग कोटे का विकल्प नहीं जोड़ सका है। इसे लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने व्यापम से पत्राचार भी किया है, लेकिन अब तक व्यापम द्वारा व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा सका है।
गौरतलब है कि, व्यापम द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें दिव्यांगों के लिए 14 सीटें आरक्षित हैं। 7 अप्रैल से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अभ्यर्थियों को 2 मई तक का समय इसके लिए दिया गया है। परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए वेबसाइट खोलने पर अभ्यर्थियों को दिव्यांग का विकल्प ही नहीं मिल रहा है। इस कारण दिव्यांग अभ्यर्थी आवेदन करने में असक्षम हैं।
फीस स्ट्रक्चर तय नहीं
बीते सप्ताह सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि व्यापम और पीएससी की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क प्रदान करना होगा। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा, जो परीक्षा में शामिल होंगे। इसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश अब तक व्यापम को नहीं मिल सके हैं। ऐसे में फीस स्ट्रक्चर सहित अन्य गाइडलाइन भी तय नहीं की जा सकी है। फिलहाल अभ्यर्थी बगैर फीस दिए निशुल्क आवेदन कर रहे हैं।
विलंब शुल्क के साथ 5 मई तक आवेदन
रविवि द्वारा मई-जून में आयोजित की जाने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन 20 अप्रैल तक मंगाए गए थे। छात्रों को 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 26 अप्रैल तक का समय दिया गया था। अब रविवि ने तिथियों में वृद्धि की है। छात्र बगैर विलंब शुल्क 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ उन्हें 1 से 5 मई तक का समय दिया जाएगा