मयंक शर्मा- कोतबा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा नगरीय क्षेत्र में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहाँ एक ओर हिट वेव से स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है। वही अघोषित बिजली कटौती कर विद्युत विभाग ने नगरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। इस भीषण गर्मी में लोग कूलर पंखे का सहारा ले कर गर्मी से राहत पाना चाहते है, लेकिन विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से ठप पड़ी है। कई घरों में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकतर लोग बोर पर निर्भर है, सुबह से ही लाईट नही होने से पीने का पानी के लिए भी मसक्कत करनी पड़ रही है।
बता दें कि आज मौषम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों को हिट वेव के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। तापमान लगातार बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में लू (हीट वेव) का अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग और इससे सटे इलाकों में जिसमें जशपुर जिला भी शामिल है। अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
सरगुजा संभाग में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मंगलवार को लू की चेतावनी दी है। अंबिकापुर में सोमवार को दिन का तापमान 40.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। रात का तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 1.3 डिग्री ज्यादा है। उमस भरी गर्मी में 33 केव्ही का तार टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग बेहाल हो रहे हैं। इलाके में उमसभरी गर्मी में बिजली संकट उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गई है। मंगलवार सुबह 6:18 बजे बिच्छीटोला के पास से 33 केव्ही लाईन का तार टूट गया। जिससे भीषण गर्मी में बिजली की समस्या लोगों को रुला रही है। ऐसे मौसम के पहले ही कहीं कहीं विद्युत विभाग की ओर से कोतबा के नए 33 केव्ही सब स्टेशन को चालू करने की कवायद में लाइन को बदले जाने का कार्य शुरू कराया गया है। जिससे घंटों विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही थी। बिजली के अभाव में उपभोक्ता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
लोकल फाल्ट से भी बिजली आपूर्ति रहती है घंटों बाधित
आए दिन होने वाले लोकल फाल्ट से भी आपूर्ति घंटों बाधित रहती है। इन सबके बावजूद विभागीय अधिकारी समस्या की ओर से पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं। वहीं मंगलवार को हिट वेव के अलर्ट के बावजूद उमस भरी गर्मी में एक तरफ लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया तो दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों के लिए मुसीबत बन गई। ग्रामीणों ने किसी तरफ दिन तो गुजार लिए लेकिन रात को चैन की नींद नहीं सो पाए। इस उमस भरी गर्मी में ग्रामीण पसीना-पसीना होने के साथ व्याकुल होकर पेड़ पौधों की छांव का आसरा लेता नजर आता है। विभाग की ओर से की जाने वाली विद्युत अघोषित कटौती के बारे में पूछने पर कोतबा क्षेत्र के जेई अरुण तिग्गा ने बताया कि 33 केव्ही मुख्य लाईन का तार टूट गया है जिसको बनाने का काम चल रहा है जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।