पहलगाम आतंकी हमला : मारे गए युवक का शव रायपुर लाया जाएगा, सीएम साय बोले- हमले का लिया जाएगा बदला

Spread the love

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। हमले में 27 लोगों मारे गए हैं। वहीं रायपुर का एक कारोबारी भी मारा गया। आज श्रीनगर से शव रायपुर लाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- इस हमले का बदला लिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं पर देश ने करारा जवाब दिया है। मोदी जी सऊदी अरब से वापस लौट गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट में ही बैठक ली, गंभीरता समझ आती है। हम सभी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। 

कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव लाया जाएगा रायपुर

रायपुर के दिनेश मिरानिया का भी निधन हुआ है। स्थानीय प्रशासन परिवार के संपर्क में है। शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग है। मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया के शव को आज रायपुर लाया जाएगा। मृतक रायपुर के समता कॉलोनी के रहवासी थे। एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहलगाम गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *