Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला से बड़ी खबर है। ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को बारामूला में घुसपैठ की कोशिश की है। सेना के जवानों ने चेतावनी देकर रोका। घुसपैठिया नहीं माने। गोलीबारी कर भागने की कोशिश करने लगे। सेना ने जवाबी फायरिंग की। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
टीपीएस ने रोक तो गोलीबारी
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा-23 अप्रैल 2025 को, लगभग 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामुल्ला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की, एलसी पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती दी और रोक दिया। जिसके बाद गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।
चारों तरफ कड़ी व्यवस्था
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी है। सीमा और कश्मीर के अंदर सुरक्षा और मजबूत कर दी गई है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। खुद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।