गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पर हमला हुआ है। मरवाही के प्राथमिक शाला भूसडीटोला उषाढ के प्रधान पाठक मोहम्मद इस्माईल दरवेश को उनके ही साला और साली ने स्कूल में घुसकर कुल्हाड़ी से मारा। घटना के दौरान दोनों आरोपी कुल्हाड़ी लेकर स्कूल में घुसे। उन्होंने प्रधानपाठक को घसीटते हुए स्कूल से बाहर ले गए और मारपीट की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुवासा बाई के हस्तक्षेप के बाद आरोपी धमकी देकर चले गए। वहीं, प्रधान पाठक दरवेश से पैसों को लेकर विवाद के बाद उनकी पत्नी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरवेश पर 2 अलग-अलग मामलों में मरवाही थाने में शिकायत दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक दरवेश ने भी अपने साली से मारपीट की थी।
पति पत्नी के बीच पैसे को लेकर विवाद
मामले का दूसरा पहलू भी सामने आया है। प्रधानपाठक की पत्नी साहिना मलिक, जो कन्या प्राथमिक शाला मरवाही में शिक्षिका हैं, ने भी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साहिना के अनुसार, बेटे मोहसीन की बाहर पढ़ाई के लिए पैसों की व्यवस्था को लेकर हुए विवाद में पति ने उनके साथ मारपीट की।
FIR दर्ज कर जांच कर रही पुलिस
साला फिरोज मलिक और साली सबाना ने उन्हें स्कूल में घुसकर मारा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्रधानपाठक ने बताया कि फिरोज मलिक पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट कर चुका है। वहीं साहिना को मारपीट में पैर, पेट और सिर में चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बारे में मरवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बतलाया कि काउंटर मामला है और दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।