छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खपरी धोबी में ‘अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें गांव की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल स्तर प्रभारी विजय लक्ष्मी रावत ने सभी माताओं का गुलाल लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। गुलाल से सभी महिलाओं का स्वागत सम्मान किया।
प्रभारी विजय लक्ष्मी रावत ने कहा कि, माताएं अब सक्रिय और जागरूक हो रही है। नन्हे बच्चों की पहली गुरू आप माताएं है, इसलिए शिक्षा विभाग आप सबको इस अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। अपने पिताजी से ज्यादा बच्चे आपके पास रहते है। आपसे सीखता है आपका अनुकरण करता है, तो आप सभी से आग्रह हैं कि बच्चों स्कूल से जुड़े रहिए।
माताएं बच्चों को करें जागरूक
साजा बीआरसी बी डी बघेल ने कहा कि, यह कार्यक्रम हम सबका है। यहाँ की माताएं आप सब जागरूक हो, बच्चों के प्रति आप सभी का ध्यान है। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम से तात्पर्य है कि, बच्चों को हम स्कूल में भी घर सा माहौल दे और घर में स्कूल सा माहौल प्रदान करें। ताकि बच्चे खेल-खेल मे हंसते गाते मम्मी और शिक्षक शिक्षिका से पढ़ना लिखना सीख ले।
बच्चों के हित में करना है काम
शिक्षिका विजय लक्ष्मी ने अंगना म शिक्षा ने कहा कि, उपस्थित माताओं को बच्चे के साथ आने पर रूचि दिखाने पर धन्यवाद किया। हम आप सबको मिलकर बच्चों के हित में काम करना है। बच्चे गिली मिट्टी के समान है इसे मूर्त देना पालक शिक्षक का कर्तव्य है। सभी उपस्थित माताओं और बच्चों को चाय बिस्किट स्वल्पाहार के रूप में दिया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में आयोजक प्रधान पाठक धनेश रजक, बीआरसी साजा बी डी बघेल, सहायक शिक्षक थुकेल राम तारम, विजय लक्ष्मी रावत, रूखमणी सेन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण निर्मल कर, सहायिका पुष्पा निर्मलकर, सुरेखा निर्मलकर, पुनिता निर्मलकर विद्या निर्मलकर, नितिन निर्मल और नन्हें सभी बच्चे उपस्थित रहे। थुकेल राम तारम ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।