‘अंगना म शिक्षा’ अभियान : माताओं के साथ परखी गई बच्चों की गुणवत्ता, स्मार्ट मां हुईं सम्मानित

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया में ‘पढ़ाई तिहार’  के अंतर्गत  ‘अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कक्षा पहली दूसरी और नव प्रवेशी बच्चों की माता को आमंत्रित किया। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को जांचने  के लिए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम मनाया गया। 

 

 

इस मौके पर सभी माता को उसके बच्चों के साथ बैठाया गया। सपोर्ट कार्ड देकर बच्चों की गुणवत्ता को उसकी माता के साथ परखा गया। इसके बाद बच्चों को सपोर्ट कार्ड के माध्यम से प्रश्न पूछा गया। खेल गतिविधि भी कराया, रस्सी कूदना, बैलून खेल आदि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता शारीरिक और मानसिक विकास को जांचा और परखा गया। स्मार्ट माता के रूप में मनन दास की माँ अनीता बाई साहू को चुना गया। सभी माता का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। 

Bemetara, Angana Ma Shiksha Abhiyan, Chhattisgarh News In Hidni , School Pipariy, Education Depart
स्मार्ट माता बनी अनीता बाई साहू

स्मार्ट माता को किया सम्मानित 

 

 

शाला के प्रधान पाठक डोगेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि, अगर माताएं बच्चों की पढ़ाई लिखाई में ध्यान दें तो बच्चों की गुणवत्ता और शारीरिक मानसिक विकास को कोई नहीं रोक सकता है। अतं में सभी माता को अभिनंदन प्रमाण पत्र भेंट कर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। स्मार्ट माता को स्मार्ट माता का कार्ड से सम्मानित किया गया। 

Bemetara, Angana Ma Shiksha Abhiyan, Chhattisgarh News In Hidni , School Pipariy, Education Depart
माताओं के साथ परखी गई बच्चों की गुणवत्ता

ये लोग रहे मौजूद 

 

 

इस अवसर पर आरती साहू,अनीता साहू, रेखा साहू, उषा साहू, पांचों बाई, लता यादव, प्रियंका यादव,गजरा ठाकुर, कुंतीसाहू,जान बाई शैलेन्द्र साहू, जगेश्वर साहू, शिक्षक गिरवर सिंह ध्रुव, उत्तम कुमार साहू, कुलेश्वर ठाकुर, खुमान साहू और अन्य लोग शमिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *