कुरुद को नगर पालिका का दर्जा देने की मांग : नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने दिया आश्वासन

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कुरुद में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने परिषद की बैठक में पास प्रस्ताव की प्रति डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव को सौंपी। उन्होंने कुरुद को नगरपालिका का दर्जा देने और नया कार्यकाल भवन के लिए 1.69 करोड़ रुपये की राशि देने की मांग की है। जिस पर डिप्टी सीएम ने हामी भरते हुए इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कुरूद पहुंचे थे। जहां रेस्ट हाउस में नपं. अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने स्थानीय विधायक अजय चन्द्राकर की मौजूदगी में मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि कुरूद इस संभाग के सबसे बड़ी नगर पंचायत और पुराना निकाय है, जहां सबसे बड़ी कृषि मंडी, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, कृषि महाविद्यालय के अलावा अन्य बड़े महाविद्यालय हैं, जहां सभी विषय में कक्षाएं संचालित हैं। क्षेत्र में उद्योग धंधों के रूप में 35 राईस मिलें और 500 से ज्यादा दुकानें संचालित हैं जिसमें राजस्व प्राप्ति होती है। 

जनसंख्या और राजस्व की दृष्टि से भी है पर्याप्त जगह 

ज्योति ने डिप्टी सीएम को बताया कि, नगर में जनसंख्या की दृष्टिकोण से 2011 के सर्वे में 13783 है, जो कि 2019 में सांकेतिक सर्वे में बढ़कर 18500 से अधिक थी। वर्तमान में 15 वार्डों में निवासरत 20000 से अधिक की जनसंख्या है। नगर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीनें भी उपलब्ध हैं, जहां नये कार्यालय भवन के लिए 3 से 5 एकड़ जमीन आरक्षित है।  नये नगरपालिका बाजार की जमीन आरक्षित है और प्रमुख जगहों में राजस्व बढ़ाने के दृष्टिकोण से शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण के लिए भी जगह आरक्षित है। नगर में प्रवेश के लिए दो मुख्य मार्ग हैं जो एनएच 30 से लगे प्राचीन सांधा रोड से प्रवेश मार्ग वहीं बायपास में अटल प्रवेश द्वार है। जहां आवागमन के पर्याप्त फोरलेन सड़के हैं।

व्यापार के मद्देनजर 65 फीसदी गैर कृषि भूमि उपलब्ध

नगर सीमा में पर्याप्त सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवन, मांगलिक भवन, ऑडिटोरियम, इंडोर बैंडमिंटन कोर्ट, एमफी थियेटर स्थित है जहां निरंतर कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। नगर में 16 एकड़ में ऑक्सीजोन और पर्याप्त मात्रा में 13 जलाशय स्थित है। नगर में मुख्य रूप से दो बड़े खेल मैदान हैं जिसमें बड़े-बड़े सार्वजनिक, राजनैतिक कार्यक्रम होते रहते हैं, उसी प्रकार अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त खेल परिसर बनाया जा रहा है। नगर सीमा में सिविल अस्पताल संचालित है जिसे सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए हमारे मिनी स्टेडियम विवेकानंद परिसर को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। जो पूर्ण विकसित 100 बिस्तर की सिविल अस्पताल संचालित होने जा रहा है। नगर क्षेत्र में लगभग 65 फीसदी भूमि गैर कृषि भूमि है जो कि भविष्य में यहां के राजस्व बढ़ाने और व्यापार को बढ़ाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित होगा। 

पालिका बनाने सुविधाओं के साथ है अनेकों खूबियां

नगर में सभी प्रकार के प्रमुख शासकीय कार्यालय संचालित हैं। नगर में पॉलिटेक्निक, नर्सिंग और एल.एल.बी. महाविद्यालय के लिए शासन से अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है। भूमि आवंटन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। आगामी वर्षों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। फिल्टर प्लांट से निरंतर पानी सप्लाई किया जाता है। नगर में 85 प्रतिशत सड़क पक्की है। नगर में फायर ब्रिगेड, जे.सी.बी., स्काई लिफ्ट, सफाई वाहन पर्याप्त मात्रा में है। नगर की इतनी सारी खूबियों से वाकिफ होने के बाद विभागीय मंत्री अरुण साव ने बायपास रोड के 3 एकड़ जमीन में नया नगर पालिका कार्यालय भवन बनाने के लिए 1.69 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *