रायपुर – दिल्ली में आयोजित सुरेन्द्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रायपुर की प्रतिभाशाली शूटर प्रांजु सोमानी ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रांजु सोमानी ने 2025 एयर राइफल शूटिंग इवेंट के सब यूथ वर्ग में 628.1 स्कोर कर छत्तीसगढ़ को इस नेशनल चैंपियनशिप में पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दिल्ली में 22 अप्रैल से 3 मई तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया
प्रांजु वर्तमान में नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी में नियमित अभ्यास कर रही हैं। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का यह फल है। अपनी इस जीत का श्रेय प्रांजु ने अपनी अकादमी के प्रशिक्षकों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह सफलता संभव हो पाई है।