गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की मौत : देर-रात पार्टी करके लौट रहे थे, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

Spread the love

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में एक तेज रफ्तार कार के पोल से टकराने से गाड़ी में सवार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की मौत हो गई। दोनों 28 अप्रैल, सोमवार करीब 4 बजे पार्टी करके लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि, मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। 

Bhilai, Durg, Girlfriend, Boyfriend Death, Car, CG Road Accident
CG Road Accident

अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड पर ये हादसा हुआ। दोनों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद (27) के तौर पर हुई है। दोनों नर्सिंग स्टूडेंट थे। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण मोड़ में बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ है। टक्कर के बाद कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है। 

Bhilai, Durg, Girlfriend, Boyfriend Death, Car, CG Road Accident
मृतका, पूजा प्रसाद

कुरूद से मॉल रोड की तरफ जा रहे थे

चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ है। आलोक कार चला रहा था। बगल में पूजा प्रसाद बैठी थी। वो लोग कुरुद से मॉल रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड के लिए मुड़े, कार की रफ्तार अधिक होने से कार सड़क के बीच में लगे पोल से जा टकराई। 

Bhilai, Durg, Girlfriend, Boyfriend Death, Car, CG Road Accident
मृतक, आलोक साहू

डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित किया

प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया। सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को वहीं मर्चुरी में रखवा दिया गया है। दोनों का पोस्टमॉर्टम कुछ घंटे बाद किया जाएगा। इधर दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्मृति नगर पुलिस कार को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *