बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घटना उस वक्त हुई जब एक व्यक्ति सड़क पर मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया था। सूचना मिलते ही पलारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान पलारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार तूफान वाहन ने पुलिसकर्मी व ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी।
फरार आरोपी की तलाश जारी
हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर दूर खेतों में जा गिरा। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक कुछ दूर जाकर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश तेज कर दी गई है।