5वीं- 8वीं बोर्ड के नतीजे घोषित : पांचवीं वीं में 95.77% और आठवीं में 89. 95% बच्चे हुए पास, DEO ने दी बधाई

Spread the love

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा पांचवी और आठवीं की केंद्रीय कृत परीक्षाएं प्रारंभ की गई है। जिसके परीक्षा परिणामों की घोषणा 30 अप्रैल बुधवार को कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बताया कि इस वर्ष कक्षा पांचवी में कुल दर्ज बच्चों की संख्या 15,921 रही। इनमें से 15,813 परीक्षा में बैठे। जिनमें से 14,757 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए। इनमें से 12,420 प्रथम श्रेणी में, 2,243 द्वितीय श्रेणी में, 94 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि उत्तीर्ण श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 340 रही। इस तरह से कक्षा पांचवी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 95.77 रहा। कक्षा पांचवी में 1,066 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है। इसी तरह से कक्षा आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा में कुल दर्ज छात्र-छात्राओं की संख्या 16,203 रही। जिनमें से 16,045 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और 12,990 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इनमें से प्रथम श्रेणी में 9,434 द्वितीय श्रेणी में 3,307 तृतीय श्रेणी में 249 और उत्तीर्ण श्रेणी में 1,212 विद्यार्थी रहे। 

इस तरह से कक्षा आठवीं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 89.95 रहा। कक्षा आठवीं की परीक्षा में 3,055 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

results of centralized examination, class 5th and 8th, declared, board exam

DEO ने दी सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई 

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बताया कि बेमेतरा जिले में कुल शासकीय प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 743 और निजी विद्यालय की संख्या 82 हैं। इसी तरह से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की संख्या 388 और निजी पूर्व माध्यमिक शाला की संख्या 48 है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके यशस्वी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

results of centralized examination, class 5th and 8th, declared, board exam

ये रहे मौजूद

 इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले सहित जिला शिक्षा अधिकारी और कार्यालय के सभी कार्यालयीन सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *