प्रोफेसर, एसोसिएट व असिस्टेंट के 49 पदों के लिए मिले 375 फार्म, हिंदी में ज्यादा कंपीटिशन…!

Spread the love

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 49 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए कुछ महीने पहले आवेदन मंगाए गए थे। अलग-अलग विषयों के लिए करीब 375 आवेदन मिले हैं। इसमें सबसे जयादा कंपीटिशन हिंदी के लिए है। हिंदी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पदों के लिए सौ से ज्यादा दावेदार हैं।

अफसरों का कहना है कि इस महीने स्क्रीनिंग शुरू होगी। इसके अनुसार पात्र व अपात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जनवरी में जारी की जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

रविवि में खाली शैक्षणिक पदों के लिए आठ साल बाद भर्ती निकली है। इससे पहले, 2015 में वैकेंसी निकाली गई थी। इसके लिए आवेदन भी मंगाए गए थे, लेकिन बाद में भर्ती रद्द हो गई थी। अब 49 पदों की भर्ती निकली है। इसके तहत 8 पद प्रोफेसर, 22 एसोसिएट प्रोफेसर और 19 असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर में खत्म हुई। बाद में आचार संहिता की वजह से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद स्क्रूटनी की तैयारी की जा रही है।

हिंदी में प्रोफेसर के 1, एसोसिएट के 2 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा फार्म आए हैं। जानकारों का कहना है कि हिंदी में पीएचडी करने वालों की संख्या बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर हिंदी में दो पद सामान्य श्रेणी के हैं, इसलिए भी ज्यादा आवेदन मिले हैं। शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए यूजीसी का स्कोर कार्ड है। रविवि में भी इसके अनुसार ही भर्ती होगी। यह स्कोर कार्ड 100 नंबर का रहता है। इसमें शैक्षणिक रिकार्ड, रिसर्च पेपर, एक्सपीरियंस समेत अन्य के लिए नंबर निर्धारित रहते हैं। इसके अनुसार पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की लिस्ट बनेगी। इसके बाद फिर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

रविवि में 223 शैक्षणिक पद, इसमें से 125 खाली

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कुल 223 शैक्षणिक पद स्वीकृत है। इसमें से 100 से कम पद ही भरे हैं, 125 खाली हैं। वहीं दूसरी ओर रविवि में प्रोफेसरों के रिटायरमेंट के बाद लगातार पद खाली होते जा रहे हैं। रिक्त पदों की वजह से अध्ययन-अध्यापन पर भी असर पड़ा है। खासकर, रिसर्च पर प्रभाव पड़ा है। विवि की ओर से कुछ महीने पहले भी 69 पदों पर भर्ती की तैयारी की गई थी। लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो पाया था। वहीं दूसरी ओर फिर बैकलॉग के 49 पदों पर वैकेंसी निकाली गई। इसके अनुसार ही अलग-अलग विषयों के के लिए भर्ती हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि 69 शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए फिर से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहां से अनुम​ि​त मिलने के बाद इन पदों के लिए भी आवेदन मंगाए जाएंगे।

24 विषयों में होगी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

रविवि में 24 िवषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसके तहत भूगोल, समाज शास्त्र, इतिहास, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और पुरातत्व, कम्प्यूटर साइंस, साहित्य और भाषा, अर्थशास्त्र, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, फिलॉसिफी एंड योगा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्लोलॉजी, बायो-साइंस, एमबीए, बायो टेक्नालॉजी, मैथ्स, फार्मेसी, एंथ्रोपोलॉजी, लॉ, रीजनल स्टडीज, जिओलॉजी, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, हिन्दी, साइंस, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन और स्टेटिस्टिक्स विषय के लिए भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *