रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सैनिक बोर्ड, रायपुर में 30 अप्रैल, बुधवार को एक गरिमामयी स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोसा के नव नियुक्त कमांडर ब्रिगेडियर टी.एस. बावा, सेना मेडल का प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, संचालक, राज्य सैनिक बोर्ड, छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में तथा राज्य के भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग से आयोजित किया गया।

यह समारोह रायपुर के मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक के समीप स्थित राज्य सैनिक बोर्ड कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेना के 5 वरिष्ठ अधिकारी और लगभग 40 भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे, जिन्होंने नए कमांडर का आत्मीय स्वागत किया।

ब्रिगेडियर टीएस बावा ने अपने उद्बोधन में समस्त भूतपूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि, वे अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस गरिमामयी आयोजन हेतु संचालक सहित सभी उपस्थितजनों का हार्दिक आभार प्रकट किया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और यह छत्तीसगढ़ में सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बन गया।