रायपुर में इन दिनों महिला ठगों का गिरोह काफी एक्टिव है. ये गिरोह अलग-अलग तरीकों से लूट की घटना को अंजाम देता है और फिर रफूचक्कर हो जाता है. अब दो महिला ठगों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया और नकली गहने देकर असली ले भागी. दोनों महिलाओं ने असली गहनों का जीएसटी बिल भी बनवाया. इसके बाद अपने पुराने गहनों के बदले नए डिजाइन पसंद किये और वहां से गहने लेकर चली गई. उनके जाने के बाद जब गहनों की जांच की गई तो वो नकली निकले.
घटना रायपुर के उरला इलाके से सामने आई है. यहां अक्षय तृतीया के मौके पर एक ज्वेलरी शॉप संचालक ने ऑफर निकाला था. इसमें पुराने गहने जीरो डिडक्शन के साथ एक्सचेंज किये जा रहे थे. इसी के तहत दो महिलाएं शॉप पर अपने पुराने गहने लेकर आई थीं. दोनों ने अपने 47 ग्राम पुराने जेवर निकाले और उसके बदले दुकान के लेटेस्ट डिजाइन के कुछ गहने पसंद किये. लेकिन दुकानमालिक को क्या पता था कि आज उसे ही चूना लगने वाला है.
जेवर और कैश ले उड़ी
उरला के मेन रोड स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स से ये ठगी का मामला सामने आया है. यहां शाम के समय दो महिलाएं आई थीं. दोनों के पास 47 ग्राम सोना था, जिसे एक्सचेंज कर वो नए जेवर लेने दुकान पहुंची थी. दोनों ने अपने पुराने जेवर का वैल्यू लगवाया और फिर उसी के हिसाब से नए गहने पसंद करने लगीं. लेकिन उन्होंने सस्ता जेवर पसंद किया. उन्होंने दुकानदार से नए जेवर और बाकी के जेवरों के बदले अस्सी हजार कैश लिया और बिलिंग करवाकर वहां से चली गईं. उनके जाने के बाद दुकानदार शांतिलाल ने जेवरों की चेकिंग की तो वो नकली निकले.