रायपुर : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं तक छमाही परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। इसके लिए स्कूलों में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी आत्मानंद स्कूल और सभी शासकीय हिंदी स्कूलों में एकसाथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक छमाही परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी। स्कूल अपने-अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित कराएंगे। साथ ही पेपर का मूल्यांकन भी स्कूल प्रबंधन ही करेगा। मूल्यांकन के लिए पेपर एक स्कूल से दूसरे स्कूल नहीं जाएगा।
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही पेपर तैयार किए गए हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से मुख्य रूप से हाईस्कूल और हायर सेकंडरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को यह पता चल सकेगा कि मुख्य परीक्षा में पेपर किस तरह के आएंगे।
अफसरों का कहना है कि रिजल्ट के बाद छात्र जिस विषय में कमजोर मिलेंगे, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत उनकी अलग से कक्षाएं लगाई जाएगी।