बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर ने इस वर्ष केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से जिले में गौरव हासिल किया है। कक्षा पांचवीं के सभी 7 विद्यार्थियों ने मेरिट श्रेणी में उत्तीर्ण होकर न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है।
इन विद्यार्थियों ने किया टॉप
विद्यार्थियों में डुमेश्वरी यदु ने 91.50%, फाल्गुनी यदु ने 90% और गेमिन ने 84% अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इन होनहार विद्यार्थियों की उपलब्धि पर पूरे साल्हेपुर गांव में खुशी की लहर है। इस अवसर पर शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती अंबालिका पटेल, शिक्षक डागेंद्र निषाद, प्रदीप ठाकुर सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
शिक्षक और अभिभावकों का समर्पण
प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल ने कहा कि, यह सफलता विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की सामूहिक मेहनत और समर्पण का परिणाम है। शाला भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है। साल्हेपुर स्कूल ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण, अनुशासन और गुणवत्ता-आधारित शिक्षा से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।