बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत बैकोनी के सरपंच और उपसपंच ने पंचायत सचिव को हटाए जाने की मांग की। शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिमगा को लिखित ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव मोहर दास जोशी को हटाए जाने का ज्ञापन सौंपा।

लिखित ज्ञापन में कहा गया है कि, सचिव मोहर दास जोशी ने गांव में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता संबंधी कार्य आदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने से गांव में आक्रोश का माहौलहै।
सचिव पर लगाया आरोप
सरपंच और उपसरपंच का आरोप है कि, गांव में पदस्थ सचिव शराबी है। शराब पीकर पंचायत प्रतिनिधियों से बाद विवाद करता है। पंचायत प्रतिनिधियों का एक भी बैठक अभी तक नहीं हुआ है। जिससे परेशान होकर सरपंच और उपसपंच ने अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा है।