शादी की खुशियां मातम में बदलीं : वर के बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत, पिकअप से टकराई बाइक

Spread the love

 घर मे हो रही शादी की खुशियां तब मातम में बदल गईं जब दूल्हे के बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बाइक से अपनी साली को छोड़ने अपने ससुराल गया हुआ था। जहाँ से घर वापसी के दौरान पिकअप से बाइक सवार युवक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में युवक के सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

उक्त घटना नेशनल हाईवे क्र-43 पर ग्राम प्रतापगढ़ में शाम सात बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उलकिया बरबहला निवासी 33 वर्षीय सुलेश मांझी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक बाइक से अपनी साली को छोड़ने ग्राम डुमरपारा कतकालो गया हुआ था। जहाँ से घर वापसी के दौरान युवक ग्राम प्रतापगढ़ में पिकअप के पिछले हिस्से से टकरा गया। इस टक्कर में सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान युवक हेलमेट नहीं पहना हुआ था। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। घटना के बाद मृत युवक का शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाने के बाद पुलिस ने पिकप वाहन को जब्त कर लिया है। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने पीएम के बाद युवक का शव घरवालों को सौंप दिया है। 

bike rider collides with pickup, young man painful death,

शादी की खुशियां मातम में बदली
सड़क दुर्घटना में मृत युवक सुलेश मांझी के घर मे शादी की वजह से माहौल काफी खुशनुमा था। उसके छोटे भाई मुकेश मांझी की शादी की वजह से घर मे काफी चहल- पहल थी। इस घटना की खबर लगते ही मृतक के घर मे सन्नाटा छा गया। पलभर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले युवक के घर मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वही मृतक की दो बेटियों के सिर से हमेशा के लिए बाप का साया उठ गया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

श्रद्धांजलि योजना से परिवार को मिली सहायता राशि 
इस घटना के बाद मृत युवक के घरवालों को श्रद्धांजलि योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा दो हजार की सहायता प्रदान की गई। ग्राम पंचायत उलकिया के सरपंच सचिव ने अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को यह राशि प्रदान की। इस संबंध में सचिव संजय पांडेय ने बताया कि श्रद्धांजलि योजना शासन की योजना है। जिसके तहत मृतक के अंतिम संस्कार हेतु परिवार को दो हजार की सहायता राशि दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *