UPSC टॉपर शची जायसवाल ने दिया खास टिप्स, टाइम मैनेजमेंट है सबसे जरूरी, अच्छे से पढ़ें पूरा सिलेबस

Spread the love

अगर आप युवा हैं और UPSC की तैयारी करने का सोच रहे हैं, तो सरगुजा जिले के अम्बिकापुर निवासी और UPSC टॉपर 2024-25 शची जायसवाल ने UPSC की तैयारी को लेकर अपना अनुभव साझा किया है. आप भी उनके अनुभव से सीखकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं. जानिए शची जायसवाल ने तैयारी को लेकर क्या कहा.

सिलेबस और पिछले साल के प्रश्नपत्र है सबसे जरूरी
UPSC की तैयारी को लेकर शची जायसवाल ने लोकल 18 को अपना अनुभव साझा किया. शची ने बताया कि सिलेबस काफी हद तक निर्धारित रहता है, इसलिए तैयारी के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं: सिलेबस और पिछले साल के प्रश्नपत्र. शची की तैयारी में पिछले साल के प्रश्नपत्र तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. इसके बाद, टैक्स और स्टैंडर्ड बुक्स, जैसे कि एनसीईआरटी बुक्स, भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. शची ने बताया कि सभी विषयों के स्टैंडर्ड बुक्स बेहद महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रेटजी को मिनिमम रखना चाहिए क्योंकि बहुत ज्यादा सब्जेक्ट और बुक्स होते हैं. अपनी स्ट्रेटजी खुद बनानी होती है, तभी आप UPSC के फाइनल एग्जाम को क्रैक कर सकते हैं.

खुद बनानी पड़ती है अपनी स्ट्रेटजी
शची के मुताबिक, सिलेबस और बुक्स काफी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अपनी स्ट्रेटजी खुद बनानी पड़ती है.  अगर आप सोच रहे हैं कि आपको UPSC में जाना है, तो शची जायसवाल के टिप्स आपके लिए आने वाले भविष्य में असरदार हो सकते हैं. शची जायसवाल ने हाल ही में घोषित UPSC रिजल्ट 2024-25 में पूरे देश में 654वीं रैंक हासिल की है और अब कलेक्टर बन चुकी हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर उन्हें पढ़ाया. शची ने भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपना प्लान खुद तैयार किया और अपनी पढ़ाई पूरी की. कलेक्टर बनने पर उनके परिवार और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *