तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा के सीर्वे खार, तुलसी गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान गोविंदा पांडे पिता कृष्णा पांडे (24 वर्ष), निवासी बसंतपुर नवागांव, पेंड्रा के रूप में हुई थी !
पुलिस को घटनास्थल से एक अज्ञात लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्ती के बाद जांच तेज की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर नेवरा पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में चारों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपियों ने सीमेंट के पोल के टुकड़े से मारकर की थी हत्या
नेवरा के थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि, घटना के दिन आरोपी चंद्रकामाता उर्फ कामता भारती (25 वर्ष), बिमलेश यादव (19 वर्ष) व दो नाबालिग ग्राम तुलसी के गोठान में शराब पी रहे थे। उसी दौरान मृतक वहां से गुजरते हुए गाली-गलौच करने लगा, जिस पर चारों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और मारपीट की। फिर जबरन उसे दोपहिया वाहन में बैठाकर सीर्वे खार ले गए, जहां सीमेंट के पोल के टुकड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 1 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।