रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को पत्र लिखा है। राजधानी के सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में मेकाहारा अस्पताल में बायपास, ओपन हार्ट सर्जरी की सेवा बंद होना बताया है। सीएम से उच्च स्तरीय बैठक करने का आग्रह करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाने का जिक्र किया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सेवा बहाली करने की मांग की है।