टाउनशिप में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम हेतु बीएसपी का प्रयास जारी…!

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग, दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से भिलाई टाउनशिप में डेंगू एवं मलेरिया रोकथाम हेतु वृहद सर्वेक्षण, लार्वानाशी के निःशुल्क वितरण एवं जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त एंटीलार्वा अभियान के साथ-साथ दवा का छिड़काव, फाॅगिंग, स्प्रे तथा टेमीफाॅस दवा का वितरण तथा आमजनों को डेंगु से बचाव हेतु किए जाने वाले उपायों के पाॅम्पलेट भी बांटे जा रहे है। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे इस अभियान के तहत विविध कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। 

टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में एंटीलार्वा अभियान चलाया जा रहा है। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, इनडोर स्प्रे, आउटडोर स्प्रे, एंटी लार्वा एक्टीविटिस (आइलिंग व स्प्रे), बैकलेन स्प्रे व ऑइलिंग कार्य किया जा रहा है। साथ ही रुके हुए पानी में ऑइलिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। बीएसपी द्वारा भिलाई टाउनशिप में पोर्टेबल फाॅगिंग तथा व्हीकल माउंटेड मशीन द्वारा थर्मल फॉगिंग किया जा रहा है।

साफ-सफाई का विषेष ध्यान रखते हुए सभी सेक्टरों के बैक लाइन एवं गार्बेज कंटेनरों के आसपास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया जा रहा है। टाउनशिप के स्कूलों, बाजारों, एवं सार्वजनिक स्थानों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। टाउनशिप में चिन्हित मच्छरों के ब्रीडिंग प्लेस में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, ऑइलिंग किया गया।

पानी जमा होने वाले स्थानों व गड्ढों में मलबा डालकर समतल किया जा रहा है ताकि पानी का जमाव ना हो सके। जमे हुए पानी में उत्पन्न लार्वा को समय रहते नष्ट किया जा सके एवं डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके। टाउनशिप के समस्त घरों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं टेमीफाॅस दवाओं का छिड़काव एवं टेमीफाॅस घोल का वितरण किया जा रहा है।   

जागरूकता अभियान के तहत लोगों के घर-घर जाकर समझाइश दिया जा रहा है तथा पाम्पलेट वितरण भी किया जा रहा है। लोगों को निर्देशित किया गया कि कूलर एवं पानी स्टोरेज की टंकियों को साफ रखे व पानी बदलते रहे। कूलर व पानी स्टोर करने वाली टंकियों में प्रत्येक 04 दिनों के भीतर टेमीफाॅस घोल डाल दें। साथ ही जल के जमाव की स्थिति में कोई भी जला हुआ ऑइल डाल दें।

भिलाई इस्पात संयंत्र, प्रत्येक वर्ष डेंगु रोकथाम हेतु समुचित प्रयासों को अंजाम देता आ रहा है। इस्पात नगरी क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और मच्छरों और लार्वा को समाप्त करने के लिये सामूहिक रूप से निरंतर प्रयास करें। मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय में सहयोग करें। भिलाई टाउनशिप क्षेत्र को मच्छर रहित बनाकर डेंगू मुक्त बनाने हेतु बीएसपी का प्रयास निरन्तर जारी है। बीएसपी के डेंगु रोकथाम के गतिविधियों में सहयोग कर शहर को डेंगू व मलेरिया मुक्त बनाने में योगदान दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *