महासमुंद : डॉ. रमन सिंह से मिले किसान, बर्बाद हुई फसलों के लिए मांगी मुआवजा राशि

Spread the love

भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू जिला महासमुंद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र, खल्लारी, बसना, सरायपाली तथा ग्राम सिरपुर, पटेवा और झलप के किसानों की समस्याओं को लेकर अपने अथक प्रयासों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह से भेंट की.

इस दौरान उन्होंने किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग प्रमुखता से रखी, प्रभावित क्षेत्रों के किसान प्राकृतिक आपदाओं और फसल हानि से पीड़ित हैं. ऐसे समय में किसान नेता अशवंत तुषार साहू द्वारा यह पहल किसानों की पीड़ा को आवाज देने जैसा कदम है.

मुलाकात के दौरान डॉ. रमन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द मुआवजा वितरण का आश्वासन दिया है.

इस आश्वासन के बाद किसानों में आशा की नई किरण जगी है और उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही फसलों का मुआयना कर राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *