सुशासन तिहार के तीसरे चरण का पहला समाधान शिविर गुडेली में

Spread the love

ग्रामीणों कों दी गई उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी

समाधान शिविर में लगभग 110 आवेदन प्राप्त हुए

समाधान शिविर 5 मई से 31 मई तक

रायपुर, 05 मई 2025

ग्रामीणों कों दी गई उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी

ग्रामीणों कों दी गई उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुक्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों से समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर योजनाओं का लाभ व शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु 5 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रामीणों कों दी गई उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी

सुशासन तिहार के तीसरे चरण का पहला समाधान शिविर सोमवार को सारगंढ़ ब्लॉक के गुडेली में आयोजित किया गया। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सुशासन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत हर व्यक्ति, हर गरीब, हर किसान को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गांव की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुशासन तिहार के दौरान लोगों से उनकी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों के समाधान के लिए आवेदन प्राप्त किए गए हैं और उसके निराकरण की जानकारी समाधान शिविरों में दिया जा रहा है।

मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आपके द्वार शासन की योजनाओ का पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजना छत्तीसगढ़ में पहुंच रही है। राज्य सरकार ने किसानों को रुके हुए दो वर्ष का बोनस भुगतान किया है। महतारी वंदन योजना से विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता दे रही है। राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ी है। किसानों को अब नामांतरण के लिए चक्कर काटना नहीं पड़ेगा। दो दिन पहले ही राज्य सरकार ने नामांतरण के कानून में बदलाव किया है। शिविर में राजस्व विभाग का ज्यादा शिकायत आता है, इसके निवारण के लिए राजस्व विभाग द्वारा अप्रैल मई और जून माह में लगातार राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व कार्यों को लोक सेवा गारंटी में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में बजट की कोई कमी नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा सारंगढ-बलौदाबाजार-रायपुर के टू-लेन को फोर-लेन सड़क की स्वीकृति दिया गया है। यह कार्य जल्द होगा। भविष्य में क्षेत्र के लोगों को रेल की भी सौगात मिलेगी। कार्यक्रम में महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्रासन के साथ-साथ हितग्राहियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, मछली जाल, आईसबॉक्स,, बैसाखी, ट्राई सायकल इत्यादि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय सहित अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आसपास के ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *