टॉपर्स की कहानी : 10वीं में मिला 8वां स्थान, अखिल सेन ने उसी दिन ठान लिया था 12वीं में टॉप करना

Spread the love

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार की अपरान्ह 3 बजे 10वीं और 12वीं ओर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12 वीं की परीक्षा में कांकेर के अखिल सेन 98.20 के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। अखिल के पिता कांकेर के नजदीक धनेलीकन्हार में किराने की दुकान चलाते है। 

बारहवीं बोर्ड में टॉप करने वाले कॉमर्स के छात्र अखिल सेन ने बताया कि जब 10 वीं बोर्ड में मेरिट सूची में 8 वां स्थान मिला था। तब ही मैंने बारहवीं बोर्ड में टॉप करने की ठान ली थी। उन्होंने कहा कि वो दूसरा या तीसरा स्थान नहीं हासिल करना चाहते थे। बल्कि सीधा टॉप करने पर उनकी निगाहे थी, और रोजाना 7 से 8 घंटे की मेहनत के बाद उसने यह मुकाम हासिल कर लिया है। 

 

मां बोलीं- बेटे ने जो ठाना, वह मिला 

टॉपर अखिल की मां सेवती सेन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, रोजाना की उसकी मेहनत ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि बेटे की लगन से उन्हें कभी कभी डर भी लगता था कि कही जो उसने ठाना है वो नहीं हुआ तो फिर क्या होगा? लेकिन उसने अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि किसी चीज को ठान लिया जाए तो फिर उसे हासिल किया जा सकता है।

मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी ने 12वीं में प्राप्त किया दूसरा स्थान 

 

वहीं 12वीं में मनेंद्रगढ़ जिले की छात्र श्रुति मंगतानी ने 97.40%अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मनेन्द्रगढ़ शहर की वार्ड क्रमांक 11 की रहने वाली विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा श्रुति मंगतानी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12 वी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवांवित किया है। श्रुति ने कॉमर्स संकाय से 97.40 प्रतिशत अंक लाया है। श्रुति कपड़ा व्यवसायी राकेश मंगतानी की सुपुत्री है। श्रुति का लक्ष्य सीए बनना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ ही गुरुजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *