समाधान शिविर का उद्देश्य है कि योजनाओं की पहुंच आम नागरिकों तक पहुंचे – विधायक श्री सिन्हा

Spread the love

महासमुंद के वार्ड क्रमांक 06 में समाधान शिविर का आयोजन

स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया गया

सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र का पहला समाधान शिविर आज कुंवर दिलीप सिंह जूदेव टाउन हॉल, वार्ड क्रमांक 06 में आयोजित किया गया। इस शिविर में वार्ड क्रमांक 2 से लेकर 11 तक के नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, और विधवा पेंशन कार्ड वितरण किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू,, जिला स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू, उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर, स्थानीय पार्षदगण एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने सर्वप्रथम विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं हितग्राहियों से भी बातचीत की। अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में रक्तचाप परीक्षण कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना हमारा साझा लक्ष्य है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर देश और प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करना होगा। जब सभी नागरिक मिलकर प्रयास करेंगे, तभी विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकेगी और विकसित छत्तीसगढ़ बन सकेगा। विधायक श्री सिन्हा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से आकर बसने वाले एवं प्रवासी नागरिकों की पहचान, उनके निवास की जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित पंजीकरण के क्षेत्र में निवास न करे। उन्होंने पुलिस विभाग को साथ ही आवश्यकतानुसार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को भी सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या से रूबरू होने जनता के द्वार में ही शिविर लगाया गया है। जहां समस्याओं का निदान होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनओं का लाभ उठाएं।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू ने इस अवसर पर कहा कि जनता के मांग और समस्याओं के समाधान के लिए यह शिविर एक कड़ी की भांति है। जहां समस्याओं का समाधान अधिकारी करेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण त्वरित एवं गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए।
स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदान हो। शिविर की सार्थकता तभी है, जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां तक पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नागरिकों के द्वारा दिए गए आवेदनों का निराकरण अवश्य होगा।
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रयास कर रही है। शहरी क्षेत्र के विकास के लिए यह सरकार प्रतिबद्ध है। नगर के विकास के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
शिविर में पहुंचे नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों का वितरण किया गया। कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग आदिम जाति विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पाषर्दगण श्रीमती सीता तोंडेकर, श्रीमती कल्पना सूर्यवंशी, श्रीमती ओमिन कागजी, श्री हरबंश सिंह ढिल्लो, श्री सूरज नायक, श्री मुस्ताक खान, श्री पीयूष साहू, श्री राहुल आवड़े, श्री महेन्द्र सिक्का, श्रीमती सुधा साहू, श्री मनीष बग्गा, पूर्व पार्षद श्रीमती मीना वर्मा, श्री आनंद साहू, श्री राहुल चंद्राकर, नगरपालिका अधिकारी श्री अशोक सलामी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *