एमपी सीमा के माथमौर गांव में उतरे सीएम साय : गांव की महिलाओं ने ताजे फूल तोड़कर किया स्वागत

Spread the love

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को अचानक भरतपुर के माथमौर गाँव पहुंचे। मध्यप्रदेश की सीमा से लगा यह गांव आदिवासी बाहुल्य है। हेलीकॉप्टर की आवाज़ सुनकर दौड़कर पहुंचे ग्रामीण अपने बीच सीएम को पाकर प्रसन्नता से उनके चेहरे खिल उठे। 

ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया। कुछ महिलाओं ने पेड़ों से ताजे फूल तोड़कर तात्कालिक रूप से गुलदस्ता तैयार किया और मुख्यमंत्री को भेंट किया। इस सजीव स्वागत ने गाँव की सादगी और मुख्यमंत्री के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाया। मुख्यमंत्री ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ अपनी बात की शुरुआत की, जिससे माहौल देशभक्ति और मातृभूमि के सम्मान से ओत प्रोत हो गया। 

CM Vishnu deo Sai reached Mathmour village

योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने निकले हैं सीएम 
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन करना और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करना था। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, सुझावों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एक भावनात्मक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री श्री साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया, यह दर्शाता है कि राज्य सरकार गाँव के नेतृत्व और पंचायत व्यवस्था को कितना सम्मान देती है। यह दौरा प्रदेश सरकार की जन केंद्रित नीति और गांव-गरीब-किसान के हित में प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *