छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित सत्र 2024-25 के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम में दंतेवाड़ा जिले के छात्राओं ने साबित कर दिया कि, परिश्रम और समर्पण से कोई भी शिखर दूर नहीं। जिला प्रशासन द्वारा संचालित छू लो आसमान कन्या आवासीय विद्यालय, कारली की छात्राओं ने इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं में 100% परिणाम के साथ न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।
राज्य स्तरीय उपलब्धियां
कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी रमशिला नाग, पिता मया राम नाग, ने 97.83% अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान और जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।

कक्षा 12वीं में मुस्कान यादव ने 94.80% के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ –
किरण उसारे – 90.60% – जिले में द्वितीय
तनीषा दास – 88.60% – जिले में तृतीय
राधिका आलेद्र – 87.60% – जिले में छठवां स्थान
अंकित नाग – 86.80% – जिले में आठवां स्थान
कक्षा 10वीं में अन्य प्रतिभाशाली छात्राएं
वाणी साहू – 96.17% – जिले में द्वितीय
आस्था वर्मा – 95.83% – जिले में तृतीय
निहारिका पोया – 95.83% – जिले में चतुर्थ
तनु साहू – 95.67% – जिले में छठवां स्थान
रेशमा बघेल – 95.50% – जिले में सातवां
सरस्वती नाग – 94.83% – जिले में आठवां
तमन्ना मंडावी – 94.50% – जिले में नवां
गीता – 94.71% – जिले में दसवां स्थान
सम्मान और शुभकामनाएं
इस अद्भुत सफलता पर कलेक्टर दंतेवाड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी, छू लो आसमान प्रभारी अधिकारी एवं अधीक्षिका द्वारा सभी छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय के शिक्षकगण नीलेंद्र जैन, पोषण लाल देवांगन, प्रवीण साहू, मनीष सेठिया, नरसू दीवान, मनीष देवांगन, हितेश नंद और प्रमोद कुमार ने इस सफलता को विद्यार्थियों की मेहनत और टीमवर्क का परिणाम बताया तथा भविष्य की परीक्षाओं में और उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प लिया।