रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले के विरोध में राजधानी रायपुर उबल पड़ी है। लोगों ने सेना के शौर्य और बलिदान को सैल्यूट करते हुए एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।
पाकिस्तान मुर्दाबाद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों की गूंज सुनाई दी। खमतराई इलाके में लोगों ने पाकिस्तान के झंडे के साथ-साथ विरोध में पोस्टर लगाए और आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना के कदमों का खुलकर समर्थन किया।
रायपुर की बेटियों का फूटा गुस्सा
रायपुर की बेटियों की आंखों में आंसू नहीं, आग है। बेटियों ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, पाकिस्तान को उड़ा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, बेटियों के सामने उनके पिताओं को गोली मारी गई, यह क्षमा योग्य नहीं है। अब पाकिस्तान के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इसका कोई अर्थ नहीं बचता।
भारतीयों में आक्रोश का माहौल
बीजेपी नेता अमित साहू ने सरकार और सेना के कड़े जवाब को सराहनीय और आवश्यक बताया है। राजधानीवासियों ने एकजुट होकर अपने वीर जवानों को सलाम किया और पहलगाम में हुए कायराना हमले की तीव्र निंदा की। रायपुर के हर कोने में देशभक्ति की लहर साफ देखी जा सकती है। यह जनसैलाब बता रहा है कि, भारत चुप नहीं बैठेगा।
सेना के सम्मान में कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
वहीं सेना के सम्मान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को लेकर कांग्रेस पार्टी शुक्रवार तिरंगा यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा कुछ ही देर में कालीबाड़ी चौक से शुरू होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यात्रा का समापन जयस्तंभ चौक में होगा। जहां देशभक्ति गीतों और संबोधनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पार्टी की ओर से आम नागरिकों से भी इस यात्रा में शामिल होकर देशप्रेम का संदेश देने की अपील की गई है। वहीं हनुमान चालीसा पढ़ते हुए बजरंग दल के सदस्य सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं। यह बहुत ही अद्भुत है जिससे भारतीय सेना का आत्मविश्वास बना रहेगा।