रायपुर। छग लोक सेवा आयोग में हुई धांधलियों के बाद अब अभ्यर्थी व्यापम की परीक्षा विधियों से भी परेशान होते जा रहे हैं। आवेदन मांगे जाने, कैंडिडेट्स द्वारा फॉर्म भरे जाने और परीक्षा होने के बाद अब व्यापम पूछ रहा है कि यदि वे दिव्यांग हैं तो उसका प्रकार क्या है? मामला सेट-2024 का है। व्यापम द्वारा उच्च शिक्षा संचालनालय के प्रस्ताव पर 21 जुलाई को 19 विषयों के लिए छग राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने के दौरान अभ्यर्थियों से पूछा गया था कि वे दिव्यांग हैं अथवा नहीं। इसके लिए अभ्यर्थी को केवल हां या ना का ही विकल्प दिया गया था। उनकी दिव्यांगता का प्रकार क्या है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी गई थी।
…तो हो जाएंगे अपात्र
व्यापम ने अपनी दिव्यांगता का प्रकार अपडेट करने के लिए 9 मई से 13 मई तक का समय दिया है। इसके साथ ही व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसी अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में दिव्यांगता के कॉलम में हां भरा है, लेकिन अपने प्रोफाइल में दिव्यांगता का प्रकार निर्धारित तिथि तक अपडेट नहीं करते हैं तो उनकी अभ्यर्थिता समाप्त करते हुए उन्हें अपात्र घोषित किया जाएगा। व्यापम ने जारी अधिसूचना में कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के माध्यम से विभिन्न संकायों के विषयों के लिए उपयुक्त दिव्यांगता के प्रकार से अवगत कराया गया है।
9 महीनों से रिजल्ट का इंतजार
अभ्यर्थियों ने 21 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी सीजी सेट दिलाया था। 9 महीनों का समय गुजर जाने के बाद भी व्यापम अब तक परिणाम जारी नहीं कर सका है। इसके बीच प्रोफाइल अपडेट करने फरमान जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी नहीं होने के कारण युवा महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। 6 मार्च को व्यापम ने पेपर-1 के मॉडल आंसर जारी किए थे। इसके बाद परिणाम जारी करने की दिशा में कोई कदम व्यापम ने नहीं उठाए।