नाबालिग ने शख्स को लाठी से पीट-पीटकर मार-डाला:सिर पर कई वार, दुर्ग में विवाद सुलझाने बुलाया था, गाली-गलौज में झगड़ा बढ़ा तो की हत्या

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नाबालिग ने 40 साल के एक युवक की लाठी-डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। युवक ने नाबालिग को समझाने के लिए बुलाया था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और नाबालिग ने गुस्से में उसकी जान ले ली। युवक और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह मामला जामुल थाना के ग्राम पंचायत मुड़पार का है। मुड़पार गांव के रहने वाले सचिन यादव (40) की गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे उनके घर से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गांव का ही एक नाबालिग युवक है।

जामुल के मुड़पाड़ निवासी सचिन यादव की लास घर से कुछ दूरी पर मिली।
जामुल के मुड़पाड़ निवासी सचिन यादव की लास घर से कुछ दूरी पर मिली।
मृतक सचिन यादव ने विवाद को लेकर बातचीत के लिए नाबालिग को बुलाया था।
मृतक सचिन यादव ने विवाद को लेकर बातचीत के लिए नाबालिग को बुलाया था।

दोनों के बीच पहले से था वि​वाद

जानकारी के अनुसार, सचिन और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। सचिन ने इस विवाद को लेकर खुद नाबालिग को बातचीत के लिए बुलाया था। नाबालिग अपने भतीजे के साथ गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे वहां पहुंचा। इसी बीच बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद में नाबालिग ने युवक के सिर पर किया वार

विवाद इतना बिगड़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। सचिन ने नाबालिग को लाठी-डंडे से मारपीट किया। इसी बीच मौका पाते ही लाठी छीनकर नाबालिग ने सचिन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि सचिन पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिग को नुकसान पहुंचाना चाहता था।

नाबालिग से मृतक के घर से कुछ दूर पर दिया वारदात को अंजाम।
नाबालिग से मृतक के घर से कुछ दूर पर दिया वारदात को अंजाम।

घर से दूर पर हुई वारदात, लेकिन परिजन घटना से अंजान

सचिन की हत्या घर से महज कुछ दूर पर हुई, लेकिन परिजनों को काफी वारदात के दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी मिली। सचिन यादव ड्राइवर था और गांव में बैगा के रूप में भी उनकी पहचान थी।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। संदिग्ध नाबालिग की पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दुर्ग सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की हत्या लाठी-डंडे से की गई है। बाद में गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि गांव के नाबालिग ने युवक की हत्या की है। दोनों के बीच काफी समय किसी बात को लेकर विवाद था। फिलहाल नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

……………………………………

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

गलत नीयत से पकड़ा,नाबालिग बोली- सबको बताऊंगी:चौकीदार ने बदनामी के डर से कुल्हाड़ी से मार-डाला, गुमराह करने निर्वस्त्र किया,सूरजपुर में DNA से पकड़ाया

सूरजपुर के जंगल में नाबालिग के अर्धनग्न मिले शव मामले में आरोपी चौकीदार गिरफ्तार।
सूरजपुर के जंगल में नाबालिग के अर्धनग्न मिले शव मामले में आरोपी चौकीदार गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नाबालिग लड़की की नग्न अवस्था में मिली लाश मामले में पुलिस ने गांव के ही 60 साल के चौकीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गलत नीयत से छात्रा को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन लड़की ने विरोध करते हुए कहा कि वह यह बात गांव में सबको बताएगी, तो बदनामी के डर से चौकीदार ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *