CG News: सड़क पर बेवजह वाहन पार्क करने वालों पर परिवहन विभाग ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है। परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों की अब खैर नहीं है, जहां-तहां वाहन खड़े करने पर जुर्माना लग सकता है।
सड़क पर वाहन पार्क करना अब लोगों को महंगा पड़ सकता है। इसके लिए आपको भारी भरकम जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इस पर यातायात पुलिस अभियान शुरू कर दी है। पहले दिन अकलतरा नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। करीब दर्जन भर वाहनों पर जुर्माना व कई वाहन को थाने ले जाया गया।
चेबर ऑफ कॉमर्स मौन
नगर में व्यापारियों का एक समूह चेंबर ऑफ कॉमर्स भी है। जिसमें लगभग नगर के सभी व्यापारीवर्ग आतें है। आए दिन चेंबर के अध्यक्ष सचिव एव व्यापरी भी परेशान हैं। लेकिन अभी तक चेंबर के सदस्यों ने अतिक्रमण को लेकर कोई पहल नहीं की नहीं की है। साथ ही अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के समझाईश भी नहीं दी है।
जिला मुख्यालय में भी की जाएगी कार्रवाई
एएसपी बेहार ने बताया कि जिला मुख्यालय में भी लगातार ट्रैफिक जाम की शिकायत मिल रही है। इसका मुय कारण सड़क में वाहन पार्क होना है। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका ठेले वालों पर नहीं करती कार्रवाई
नगर में अतिक्रमण को लेकर आए दिन परेशानी का सबब बन चुका है। नगर में दिन प्रतिदिन अब अतिक्रमण फुटपाथ से ऊपर उठकर सड़कों तक पहुंच चुका है। व्यापारी और ठेले वाले दिनों-दिन सड़क तक अपनी दुकान लगा रहे हैं। इससे लगातार अब जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर के अंबेडकर चौक, आज़ाद चौक, शास्त्री चौक से लेकर स्टेशन रोड बहुत ही बुरी स्थिति बन चुकी है। अब देखना यह होगा की यातायात पुलिस और अकलतरा पुलिस का नगर पालिका कितना साथ देती है।