कवर्धा – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जब विपक्ष में थे तो न केवल किसानों के मुद्दों को उठाते थे बल्कि उनके लिए कई आंदोलन भी किए। अब जब वह विधायक और मंत्री बन गए हैं, फिर भी किसानों के प्रति उनका वही व्यवहार और चिंता बना हुआ है। यही वजह है कि वह किसानों से संबंधित विषयों पर खुद बारीकी से न केवल ध्यान देते हैं, बल्कि अधिकारों का भी निर्देश देते हैं, कि किसानों को कोई असुविधा ना हो।
इसकी बानगी 11 मई को एक बार फिर देखने को मिला जब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बड़ौदा खुर्द और जगमड़वा जलाशय योजना से बन रहे बांध को देखने स्वयं वहां पहुंच गए।
17 गांव के हजारों किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी
उपमुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्यों की बरीकी से जानकारी लेकर अधिकारियों को भी किसान हित में पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य कराने के लिए कहा। बता दें कि बड़ौदा खुर्द बांध बनने से 17 गांव के हजारों किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी तो जगमड़वा जलाशय के बनने से 14 गांव के तकरीबन 18 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे प्रत्यक्ष रूप से किसानों की फसल उत्पादन और आमदनी में वृद्धि होगी।