महासमुंद – छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की पुलिस ने हत्या के दो मामलों का खुलासा करते हुए अलग-अलग मामलों में नाबालिग सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है, जहां टोंगोपानी कसेकेरा के खेत में टेप से बंधे मिले शव के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरे मामले में बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सनबहाली में पोते ने जादू टोने के शक में अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले मामले को लेकर कोमाखान पुलिस ने बताया कि, 9 मई को सूचना मिली कि ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी के पास सुनसान स्थान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके मुंह चेहरे एवं हाथों को प्लास्टिक के सेलो टेप से लपेटा गया था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर मर्ग कायम किया गया। पोस्टमार्टम में डॉक्टर के द्वारा मृत्यु का कारण दम घुटना एवं हत्या प्रकृति का होना लेख किया गया। मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1), 238(ए), 140 (1), 308(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान हत्या के सभी संभावित बिंदुओं की जांच करते हुए पुलिस द्वारा संदिग्धों की पतासाजी शुरू इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए गए।
पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम
वहीं 19 मार्च को खरोरा में एक युवक ने अपने पड़ोसी की निर्मम हत्या कर दी। उसने हंसिए से गले में कई वार किया और पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मनोज साहू का अपने पड़ोसी रणजीत साहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते बुधवार सुबह मनोज ने रणजीत पर हंसिए से हमला किया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।